भारत में आज कोरोना वायरस के 2226 नए मरीज मिले, 46 संक्रमितों की हुई मौत

By  Vinod Kumar May 23rd 2022 11:27 AM

भारत में सोमवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2022 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 46 संक्रमितों की मौत भी हुई है। पिछले कल देश में कोरोना के 2226 मामले सामने आए थे, जबकि 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। आज जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज 2,099 लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की पुष्टि हुई है। भारत में अब तक 5 लाख 24 हजार 459 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में सक्रिय मामलों संख्या कम होकर 14 हजार 832 पर पहुंच गई है। इस समय भारत में सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हैं। कुल पॉजिटिविटि रेट 0.69 फीसदी है। Slight-dip-in-Covid-caseload-2 वहीं, भारत में अब तक 4 करोड़ 25 लाख 99 हजार 102 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.49 फीसदी हो गया है। India-sees-a-dip-in-Covid-19-cases-4 देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 192 करोड़ 38 लाख 45 हजार 615 कोरोना की डोज लगाई चा चुकी है। बीते 24 घंटे में देश में वैक्सीन की कुल 8 लाख 81 हजार 668 डोज लगाई गई हैं। Covid-vaccination-update-3 भले ही भारत में कोरना वायरस के मामले स्थिर हो चुके हैं, लेकिन कोरोनावायरस के BA.4 और BA.5 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की पुष्टि हुई है। अब तक देश में कोरोना के इस वेरियंट के तीन केस मिल चुके हैं। कोरोनावायरस के BA.4 और BA.5 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट का एक मरीज तमिलनाडु और दो मरीज तेलंगाना में मिले हैं।

Related Post