एक दिन में कोरोना के 26 हजार नए मामले, 252 लोगों की मौत

By  Arvind Kumar September 21st 2021 12:54 PM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 34,469 रिकवरी हुईं और 252 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है।

कुल मामले: 3,35,04,534

सक्रिय मामले: 3,09,575

कुल रिकवरी: 3,27,49,574

कुल मौतें: 4,45,385

Coronavirus pandemic had psychosocial impact on healthcare workers: ICMRयह भी पढ़ें - राष्ट्रीय महिला आयोग ने "MeToo आरोपों" पर मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा

यह भी पढ़ें - अब छोटी कारों में बढ़ेगी एयरबैग्स की संख्या, नितिन गडकरी ने वाहन निर्माताओं से की ये अपील

इस बीच लगातार टेस्टिंग के जरिए कोरोना के मामलों का वक्त पर पता लगाया जा रहा है और संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,50,35,717 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post