Advertisment

अब छोटी कारों में बढ़ेगी एयरबैग्स की संख्या, नितिन गडकरी ने वाहन निर्माताओं से की ये अपील

author-image
Arvind Kumar
New Update
अब छोटी कारों में बढ़ेगी एयरबैग्स की संख्या, नितिन गडकरी ने वाहन निर्माताओं से की ये अपील
Advertisment
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से छोटी और सस्ती कारों में ज्यादा एयरबैग उपलब्ध करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से छोटी कारों, जो ज्यादातर लोअर मिडिल क्लास द्वारा खरीदी जाती है, में भी पर्याप्त संख्या में एयरबैग होने चाहिए। publive-image वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हैरानी जताई कि केवल अमीर लोगों द्वारा खरीदी गई बड़ी कारों में ही आठ एयरबैग पलब्ध कराए जा रहे हैं।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें -पत्नी को पेपर दिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में दोनों की मौत यह भी पढ़ें- फ्रांस से 24 ‘सेकेंड हैंड’ मिराज खरीदेगी वायुसेना, एयरफोर्स का बेड़ा होगा मजबूत publive-imageएक इंटरव्यू में गडकरी ने कहा कि ज्यादातर, लोअर मिडिल क्लास के लोग छोटी इकोनॉमिक कारें खरीदते हैं और अगर उनकी कार में एयरबैग नहीं होंगे तो जब दुर्घटनाएं होंगी तो उसमें उनकी जान जा सकती है। इसलिए वाहन के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम 6 एयरबैग होने चाहिए। publive-imageबता दें कि अगर वाहन निर्माता कंपनियां मंत्री की इस अपील पर अनुसरण करती हैं और छोटे वाहनों में 6 एयरबैग उपलब्ध करवाती हैं तो उससे छोटी कारों की कीमत 3,000 से 4,000 रुपये बढ़ जाएगी।-
nitin-gadkari automobile-industry airbags-in-car
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment