पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,61,500 नए मामले, 1501 मौतें

By  Arvind Kumar April 18th 2021 11:12 AM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है।

Corona Vaccination India पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,61,500 नए मामले, 1501 मौतें

इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है।

यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम

Corona Vaccination India पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,61,500 नए मामले, 1501 मौतें

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री क डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि महामारी की शुरुआत में हमारे पास सिर्फ 1 टेस्टिंग लैब थी, जिसकी संख्या अब बढ़कर 2463 पहुंच गई है, इन लैबों में 15 लाख की संयुक्त दैनिक परीक्षण क्षमता है। हर्षवर्धन ने आगे कहा कि देशभर में पिछले 24 घंटों में हुए 14,95,397 परीक्षणों के बाद कुल परीक्षणों को संख्या बढ़कर 26,88,06,123 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज उपलब्ध हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1 करोड़ 16 लाख 84 हजार डोज है। देश में फिलहाल वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

Related Post