बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम का कहर, लगातार बढ़ रहा मृतकों का आकंड़ा

By  Arvind Kumar June 12th 2019 12:15 PM

पटना। एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी (चमकी बुखार) ने बिहार में अपना कहर मचा दिया है। मुजफ्फरपुर जिले में इस बीमारी से अभी तक 31 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले बच्चों के आंकड़े में लगातार इजाफा होता जा रहा है। सैकड़ों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Fever 2 बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम का कहर, लगातार बढ़ रहा मृतकों का आकंड़ा

यह भी पढ़ें : कुछ ही घंटों में गुजरात में दस्तक देगा तूफान ‘वायु’, अलर्ट पर सेना और NDRF

गंभीर हालात को देखते हुए सात सदस्‍यीय केंद्रीय दल बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंच रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की सात सदस्यीय टीम पटना पहुंच चुकी है। केंद्रीय दल स्‍थानीय डॉक्‍टरों के साथ मिलकर इस बात की जांच करेगा कि बच्‍चों की मौत के क्‍या कारण हैं।

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post