स्वास्थ्य सचिव बोले- देश की व्यस्क आबादी के 54% लोगों ने लगवा ली वैक्सीन की पहली डोज़

By  Arvind Kumar September 2nd 2021 05:12 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश की व्यस्क आबादी के 54% लोगों ने वैक्सीन की एक डोज़ लगवा ली है। वहीं देश की 16% व्यस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ दे दी है। मिज़ोरम, लक्षपद्वीप, दमन और द्वीप, लद्दाख, त्रिपुरा ने 85% से ज़्यादा आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी है।

WHO worried about uncontrolled corona in India, said – second year of epidemic is fatal for the world

अभी भी 42 ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं। केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में स​क्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं।

Coronavirus India Update: Himachal Pradesh achieves 100% first Covid-19 vaccine dose targetयह भी पढ़ें- हुड्डा नहीं, मुख्यमंत्री खट्टर कर रहे हैं किसानों को उकसाने का काम: दीपेन्द्र हुड्डा

यह भी पढ़ें- कश्मीर से 60 युवाओं के लापता होने की खबर का पुलिस ने किया खंडन

Bihar: Nurse injects empty syringe to ‘vaccinate’ man in Saran ,nurse suspendedदेशभर में पिछले हफ़्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले एक राज्य केरल से हैं। दूसरी वेव अभी ख़त्म नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ये 9वां सप्ताह है जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है। देश में 38 ज़िलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है।

Related Post