अब गावों पर हरियाणा सरकार का फोकस, गांवों में टेस्टिंग के लिए बनाई जाएंगी 8 हजार टीमें

By  Arvind Kumar May 8th 2021 04:39 PM -- Updated: May 8th 2021 04:40 PM

चंडीगढ़। प्रदेश में तेज गति से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शहरों के साथ-साथ अब गांवों में भी कोरोना फैल रहा है जिसको देखते हुए अब हरियाणा सरकार का फ़ोकस गावों पर है। इसी के चलते शनिवार को मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान उन्होंने अंतिम व्यक्ति तक टेस्टिंग के आदेश दिए। ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए हर घर तक पहुंचने के आदेश दिए हैं। गांवों में टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें बनाई जाएंगी। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर ये टीमें बनाई जाएंगी। [caption id="attachment_495809" align="aligncenter" width="741"] अब गावों पर हरियाणा सरकार का फोकस, गांवों में टेस्टिंग के लिए बनाई जाएंगी 8 हजार टीमें[/caption] यह भी पढ़ें- कोविड आइसोलेशन वार्ड से नदारद मिले 17 डॉक्टर, दर्ज होगी FIR यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा पुलिस मुख्यमंत्री ने बताया कि ये टीमें ट्रेनी डॉक्टरों की अगुवाई में बनाई जाए टीमें। गांव में धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाएगा। corona उल्लेखनीय है कि हरियाणा में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 13867 मामले सामने आए हैं। वहीं हरियाणा में 24 घण्टे में 162 मरीज़ों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना से 22 मौते हिसार जिला में हुई। प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 115963 है।

Related Post