बहादुरगढ़ में कोरोना के 9 नए पॉजीटिव केस आए सामने

By  Arvind Kumar May 11th 2020 02:36 PM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) झज्जर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देर रात बहादुरगढ़ में 9 और कोरोना प्रॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद झज्जर जिले में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 84 हो गई है। अब जो नए के सामने आए हैं। उनमें नेहरू पार्क के एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं। जिनमे एक सब्जी विक्रेता की पत्नी, उसका पिता और एक 2 साल की बच्ची शामिल है। बाकी 6 में से एक बादली उपमंडल के गांव बुपनिया निवासी डायलिसिस का एक मरीज है। एक बहादुरगढ़ के शक्तिनगर का रहने वाला और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। यह सभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। अहम बात यह है ही इन 9 लोगों में से 3 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। इन सभी के सैंपल 7 मई को लिए गए थे। झज्जर जिले के 10 व्यक्ति कोरोना वायरस से निजात पाकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। झज्जर जिले में 74 एक्टिव कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज हैं। जिनमें से 73 अकेले बहादुरगढ़ में हैं। बहादुरगढ़ प्रदेश का नया कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। यहां ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव केस दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ---PTC NEWS---

Related Post