पंजाब सरकार ने माना पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा ये जवाब

By  Vinod Kumar January 8th 2022 12:48 PM

PM Modi security breach: फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा था। पंजाब सरकार ने इसके लिए जांच कमेटी भी गठित की थी। गंभीर चूक के मामले में पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को जवाब दे दिया है। पंजाब सरकार के भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है और यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसकी रिपोर्ट 3 दिन में आएगी। दिलचस्प है कि इस पूरे पत्र में पंजाब सरकार ने कहीं भी यह नहीं बताया है कि इस गंभीर चूक के लिए आरंभिक तौर पर कौन जिम्मेदार है और उन्होंने इस गंभीर चूक के लिए कोई प्रशासनिक कार्रवाई की है या नहीं। यानी कुल मिलाकर पंजाब सरकार का यह पत्र केंद्र सरकार को गोलमोल देकर अपनी खानापूर्ति पूरी कर ली है। पंजाब सरकार का यह पत्र इसलिए भी अब सवालों के घेरे मे है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गठित केंद्र और राज्य सरकार दोनों की जांच कमेटियों पर सोमवार तक के लिए रोक लगा दी है। इस मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस में सुरक्षित रखने को कहा है। पंजाब सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि इस घटना को पंजाब सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी से 3 दिन में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। पंजाब सरकार के पत्र के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया गया है कि पंजाब सरकार ने इस मामले में एफआईआर फिरोजपुर जिले के पुलिस स्टेशन कुलगढ़ी में दर्ज करवाई है और इसके साथ ही पंजाब सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में वे व्यक्तिगत तौर पर जांच को देखें। पंजाब सरकार के पत्र में केंद्र सरकार को यह आश्वासन दिया गया है कि इस मामले की सभी तरीके से जांच की जाएगी और कमेटी द्वारा जो रिपोर्ट सामने आएगी उस आधार पर कड़े एक्शन लिए जाएंगे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों की कमेटी की जांच पर सोमवार तक रोक लगी हुई है और सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लेगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी या किस तरह की जांच होगी। बता दें कि 5 जनवरी को फिरोजपुर रैली में जा रहा पीएम का काफिला 20 मिनट तक हाईवे पर फंसा रहा था। इसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। बीजेपी कांग्रेस इस मामले में आमने सामने हैं तो वहीं, ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था।

Related Post