अभी और रफ्तार पकड़ेगा कोरोना, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कही बड़ी बात

By  Arvind Kumar May 7th 2020 04:57 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है। इस बीच एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े। गुलेरिया ने कहा कि जिस तरीके से ट्रेंड दिख रहा है, कोरोना के केस जून में पीक पर होंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि कि यह बीमारी एक बार में ही खत्म नहीं होगी। धीरे-धीरे कोरोनों पर नियंत्रण होगा। रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिए गए हैं। पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल उपकरणों के इंतजाम कर लिए गए हैं और साथ ही कोरोना की जांच बढ़ गई है।

--- PTC NEWS---

Related Post