इस डिवाइस को लगाते ही बिना पैडल मारते ही सड़क और कीचड़ में दौड़ने लगती है साइकिल, आनंद महिंद्रा हुए फैन

By  Vinod Kumar February 13th 2022 12:53 PM -- Updated: February 13th 2022 01:49 PM

आपने साइकिल का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए ही किया होगा। अगर ये साधारण साइकिल कई कामों में आने लगे तो बात ही कुछ और होगी। कुछ ऐसी ही सोच के साथ पंजाब के एक युवक ने एक नया अविष्कार कर डाला उसकी इस पहल की तारीफ हो रही है। गुरसौरभ ने जुगाड़ लगाकर इलेक्ट्रिक साइकिल बना दी। ऐसे प्रयोगों की हौसलाआफजाई में हमेशा आगे रहने वाले आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इसमें रूचि दिखाई है। आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक साइकिल की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में गुरसौरभ से मिलने की इच्छा जताई है। आनंद महिंद्रा ने उस साइकिल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हुए कहा कि "दुनिया की कोई पहली डिवाइस नहीं है, लेकिन यह एक उत्कृष्ट डिजाइन है - कॉम्पैक्ट और कुशल है - मिट्टी में भी काम कर सकता है, इसे एक ऑफ-रोडर भी कह सकते है, सुरक्षित और जानकार है - और एक फोन चार्जिंग पोर्ट भी है।" वीडियो डिवाइस की खूबियों को भी दिखाती है, जैसे कि यह जंग प्रतिरोधी है, विमान ग्रेड एल्यूमीनियम और हल्के मेटल से बना है। डिवाइस साइकिल चार्जिंग इनलेट के साथ-साथ एक यूएसबी या फोन चार्जिंग आउटलेट के साथ आता है। साइकिल को 50% तक चार्ज करने में 20 मिनट का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में लगी डिवाइस ने आनंद महिंद्रा समेत बहुत सारे लोगों का दिल जीत लिया है। इस डिवाइस से आनंद महिंद्रा इतना प्रभावित हुए कि वे इसमें निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं। अपने ट्वीट में ही इच्छा जताते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ये जरूरी नहीं है कि यह बिजनेस के रूप में सफल होगा या प्रॉफिट देगा। लेकिन इस डिवाइस पर इनवेस्ट करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। आनंद महिंद्रा ने डिवाइस बनाने वाले शख्स गुरसौरभ से मिलने की इच्छा व्यक्त की। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और जब भी वह कोई नई या ऐसी चीज देखते हैं जो इनोवेटिव हो तो वह उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। इस तरह के वीडियो भी शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने पैडल वाली कार बनाने वाले व्यक्ति को एक कार भी गिफ्त की थी।

Related Post