विज ने सदन में विपक्ष को दिखाए कड़े तेवर, वोले: इन्हें मार्शलों से उठवाकर बाहर फेंकवाओ

By  Vinod Kumar March 4th 2022 10:27 AM

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: हरियाणा विधानसभा में संसद की तर्ज पर शून्यकाल की नई रिवायत शुरू की गई है। शून्यकाल में पक्ष और विपक्ष के विधायकों को बोलने का पूरा मौका देने के लिए ड्रॉ के जरिये नामों का चयन किया जाएगा। शून्यकाल की नई रिवायत पर गृह मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाते हुए विस अध्यक्ष से रूलिंग मांगी।

इसी बीच कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान कहा कि स्पीकर का फैसला ही रूलिंग है। कादियान का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा खड़े हुए। इसके बाद शून्यकाल को लेकर विज व हुड्डा के बीच तीखी बहस हुई। विज ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि स्पीकर साहब यह अपने समय में बोलने भी नहीं देते थे। मार्शलों से उठवाकर बाहर फेंकवा देते थे। आप भी वही परंपरा चालू रखो।

विज के इस सवाल पर विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जवाब दिया कि सभी सदन के सदस्य हैं और सबको बोलने का पूरा हक है। इसके बाद फिर विज खड़े हुए और कांग्रेस की मनमानी को दोहराते हुए बोले कि ये तो मुझे बाहर से उठा लेते थे।

विज के समर्थन में इनेलो विधायक अभय चौटाला बोले कि कांग्रेस की मनमानी को उन्होंने देखा है और जब मार्शल विज साहब की ओर लपकते थे तो इनेलो विधायक बचाव करते थे कि हाथ लगाकर दिखाओ। विज ने अपना दर्द ब्यां करते हुए फिर दोहराया कि ये मुझे निकालते थे और मैं फिर वापसी करता था।

anil Vij Bhupinder Singh Hooda haryana budget session haryana budget question hour

Related Post