चरखी दादरी में आढ़तियों ने गेट पर लगाया ताला, व्यापारियों को परेशान करने के लगाए आरोप

By  Vinod Kumar June 13th 2022 04:43 PM

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: अनाज मंडियों में लगातार संबंधित विभाग द्वारा चैकिंग करने के विरोध में मंडी आढ़तियों ने गेट पर ताला लगाते हुए धरना कर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान आढ़तियों ने मंडी की दुकानें बंद की और अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम दिया।

व्यापारियों ने स्पष्ट किया है इंस्पेक्टरी राज को किसी भी सूरत में चलने नहीं देंगे। बता दें कि इस बार मंडियों में फसलों की आवक बहुत कम हुई है, जिसके बाद से सरकार और मार्केट कमेटी ने व्यापारियों से मार्केट फीस की मांग कर रही हैं। विभाग के आला अधिकारियों लगातार व्यापारियों से टैक्स भरने को कह रहे हैं।

इसके विरोध में मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया की अध्यक्षता में आढ़तियों ने अपनी दुकानें बंद की और मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। आढ़तियों ने कहा कि सरकार द्वारा उनको बेवजह चैकिंग के नाम से परेशान किया जा रहा है। ऐसे में उनका धंधा चौपट हो रहा है।

मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने कहा कि सरकार बेवजह व्यापारियों को परेशान कर रही है। कभी चैकिंग तो कभी मार्केट फीस के नाम पर व्यापारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इंस्पेक्टरी राज के चलते व्यापारी अपना काम-धंधा नहीं कर पा रहे हैं। उनकी हड़ताल व धरने-प्रदर्शन मांगे पूरी होने तक जारी रहेंगे। अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो मंडियों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर संघर्ष करेंगे।

Related Post