...जब चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में आ पहुंचा बारहसिंगा (VIDEO)

By  Arvind Kumar February 4th 2019 05:19 PM -- Updated: February 4th 2019 07:19 PM

चंडीगढ़। लगातार घटते जा रहे वन क्षेत्र और भोजन-पानी की तलाश में जंगली जानवर शहर की तरफ आने लगे हैं। चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में भी एक बारहसिंगा भोजन-पानी की तलाश में आ पहुंचा। घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 22 की है। जहां एक बारहसिंगा आ धमका। स्थानीय लोगों ने बारहसिंगा की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारहसिंगा को काबू किया।

Wild Animal वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारहसिंगा को काबू किया।

यह घटना सभी के लिए हैरानी का कारण बनी हुई है क्योंकि सेक्टर 22 के आसपास जंगल नहीं है। ऐसे में हर एक के जहन में यही सवाल है कि रिहायशी इलाके में इतना अंदर तक कैसे कोई जंगली जानवर पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब के जालंधर के लंबा पिंड इलाके में तेंदुआ घुस आया था जिससे लोगों में दहशत फैल गई। यहां पर तेंदुए का आतंक कई घंटों तक चला। तेंदुए ने पांच लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी भी कर दिया था।

यह भी पढ़ें : हैवानों ने बेजुबान पर ढाया सितम, क्रूरता की सभी हदें की पार (Video)

Related Post