छोटे कपड़े और जीन्स पहनकर मंदिर आने से रोकने का मामला, बोर्ड ने फैसले से झाड़ा पल्ला

By  Arvind Kumar August 21st 2021 02:00 PM -- Updated: August 21st 2021 02:03 PM

पंचकूला। छोटे कपड़े और जीन्स पहनकर आने वाले लोग अब माता मनसा देवी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। यह फैसला मंदिर बोर्ड की तरफ से लिया गया है।

बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने बताया कि कई श्रद्धालुओं से शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह छोटे कपड़े पहनकर न आएं।

यह भी पढ़ें- 22 अगस्त को मनाया जाएगा राखी का त्योहार, रक्षा सूत्र बांधने का ये है शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें- पंचकूला के लिए खुशखबरी : सेक्टर 12ए-20 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

मंदिर प्रशान के इस फैसले पर अब विवाद खड़ा हो गया है। विवाद के बाद बोर्ड के प्रशासक एवं पंचकूला के डीसी विनय प्रताप सिंह ने ऐसा कोई भी नियम बनाए जाने की बात से इंकार किया है।

अब इसे बोर्ड सचिव की निजी राय बताया जा रहा है और इस तरह का कोई भी कानून बनाने से इंकार किया जा रहा है। बता दें कि माता मनसा देवी का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि अन्य सिद्ध शक्तिपीठों का। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मंदिर में मां के दर्शन के लिए आते हैं।

Related Post