राम रहीम को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका

By  Arvind Kumar December 10th 2019 11:18 AM -- Updated: December 10th 2019 11:19 AM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) राम रहीम को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्या मामले में बचाव पक्ष की सीबीआई जज बदलने की याचिका खारिज कर दी है। मामले की अगली सुनवाई अब 14 दिसंबर को होगी। 14 दिसंबर को मामले में फाइनल बहस भी शुरू होगी। जिसके बाद इस मामले में जल्द फैसला आने की उम्मीद बढ़ गई है।

Ranjit-Murder-Case-1 राम रहीम को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका

गौर हो कि पिछली सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे रंजीत मर्डर केस में जज बदलने की मांग की थी। एक आरोपित कृष्ण लाल ने कोर्ट में याचिका लगाई थी और कहा था कि उक्त जज पहले भी राम रहीम के खिलाफ दो फैसलें सुना चुके हैं। इसलिए तीसरे मामले में वह किसी और जज से सुनवाई कराना चाहते हैं। इस मामले में सीबीआई ने अपना जवाब दाखिल करते हुए याचिका में जो बातें कही हैं उन्हें पूरी तरह झूठा करार दिया था और मामले में जानबूझकर देरी करवाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: क्या डेरे की कमान अपने हाथ में लेगी हनीप्रीत, राम रहीम से मुलाकात के क्या हैं मायने?

गौरतलब है कि डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह हत्या मामले में पिछले लंबे समय से सुनवाई चल रही है। दोनों पक्षों की ओर से अपनी दलीलें पेश करने के बाद अब फाइनल बहस शुरू होने वाली है, परंतु पिछली सुनवाई में अचानक बचाव पक्ष की ओर से याचिका लगाकर जज बदलने की मांग उठा दी गई थी।

---PTC NEWS---

Related Post