सरपंची का चुनाव लड़ने पर भाजपा की महिला नेता को मिली जान से मारने की धमकी

By  Arvind Kumar March 8th 2021 09:56 AM -- Updated: March 8th 2021 09:58 AM

कोसली। महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भाजपा की महिला पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है। कोसली विधानसभा के गांव कन्हौरा निवासी रेनू ने बताया कि वह आगामी सरपंच चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन कुछ लोगों को उसके चुनाव लड़ने पर आपत्ति होने की वजह से अब वह उस पर जानलेवा हमला करवा रहे हैं।

BJP leader received death threats सरपंची का चुनाव लड़ने पर भाजपा की महिला नेता को मिली जान से मारने की धमकी

पीड़ित महिला रेनू ने बताया कि उसका देवर मुरारी एक मर्डर केस में जमानत पर आया हुआ है। महिला ने बताया कि उसके देवर ने उसे जान से मारने का प्रयास किया और हथियार दिखाकर सरपंच का चुनाव ना लड़ने की बात कहते हुए कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की हुई मौत

BJP leader received death threats सरपंची का चुनाव लड़ने पर भाजपा की महिला नेता को मिली जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें- किसानों के हित में सरकार का फैसला, दस दिन पहले शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

महिला ने बताया कि उसका देवर मुरारी एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो गांव में सरेआम हथियार लेकर घूमता है लेकिन लोग उसके खिलाफ शिकायत नहीं करते। अब महिला ने पुलिस को फरियाद लगाई है कि वह और उसके परिवार को मुरारी से खतरा बना हुआ है वह उनसे कह कर भी गया है कि जैसे ही मौका लगेगा तो वह उन्हें जान से मार देगा।

BJP leader received death threats सरपंची का चुनाव लड़ने पर भाजपा की महिला नेता को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी मुरारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस आरोपी तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर महिला बार-बार फरियाद लगाते हुए यही कह रही है कि उनपर आरोपी मौका पाकर कभी भी हमला कर सकता है।

Related Post