बजट 2020: 5 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं, ये हैं टैक्स स्लैब

By  Arvind Kumar February 1st 2020 01:36 PM

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते वक्त कहा कि एक नई और सरलीकृत वैयक्तिक आयकर व्यवस्था लाने का प्रस्ताव है। 5 लाख सालाना आय पर कोई कर नहीं। 5 लाख-7.5 लाख पर 10%, 7.5-10 लाख पर 15% और 10-12.5 लाख पर 20 %, 12.5 -15 लाख पर 25% और 15 लाख से ऊपर की आय पर 30% कर लगेगा।

Budget 2020 Live Updates Finance Minister NirmalaSithraman announces major tax relief for individuals

वित्त मंत्री ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2019-20 के दौरान 60 लाख नए टैक्‍सपेयर जुड़े हैं। इस दौरान 40 करोड़ से ज्‍यादा इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल किए गए।

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने उपलब्ध रुझानों पर वर्ष 2020-21 के लिए GDP की नॉमिनल वृद्धि का अनुमान 10% लगाया है। 2020-21 में घाटा 3.5% रहने का अनुमान है। 2020 -21 के लिए निवल बाज़ार उधार 5.36 लाख करोड़ रुपए होगा।

यह भी पढ़ेंBudget 2020 Live Updates: क्लिक कर जानिए बजट में क्या कुछ है खास

---PTC NEWS---

Related Post