Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

Budget 2020 Live Updates: क्लिक कर जानिए बजट में क्या कुछ है खास

Written by  Arvind Kumar -- February 01st 2020 11:48 AM -- Updated: February 01st 2020 01:53 PM
Budget 2020 Live Updates: क्लिक कर जानिए बजट में क्या कुछ है खास

Budget 2020 Live Updates: क्लिक कर जानिए बजट में क्या कुछ है खास

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन गईं। यहां वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की मंजूरी ली। इसके बाद वित्त मंत्री ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया। कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी गई। जिसके बाद वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए लोकसभा पहुंची। उन्होंने 2 घंटे 40 मिनट तक अपना बजट भाषण दिया। यहां आप एक क्लिक पर बजट की मुख्य बातें जान सकते हैं।

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: एक नई और सरलीकृत वैयक्तिक आयकर व्यवस्था लाने का प्रस्ताव है। 5 लाख सालाना आय पर कोई कर नहीं। 5 लाख-7.5 लाख पर 10%, 7.5-10 लाख पर 15% और 10-12.5 लाख पर 20 %, 12.5 -15 लाख पर 25% और 15 लाख से ऊपर की आय पर 30% कर लगेगा।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: पांच पुरातत्व स्थलों- राखीगढ़ी (हरियाणा), हस्तिनापुर (यूपी), शिवसागर (असम), धौलाविरा (गुजरात) और अदिचनल्लूर (तमिलनाडु) के विकास के लिए 3150 करोड़ रुपये का आवंटन
  • प्रति वर्ष 15 लाख रुपये की आय पर किसी भी कटौती का लाभ नहीं उठाने वाला व्यक्ति अब 2.73 लाख रुपये के स्थान पर 1.95 लाख कर का भुगतान करेगा: वित्त मंत्री
  • Data एक नए प्रकार का तेल है। हम देश भर में डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए निजी क्षेत्र को सक्षम करने के लिए नीति तैयार करेंगे: केंद्रीय मंत्री
  • बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी। पहले ये सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये थी: वित्त मंत्री
  • 2020-21 में घाटा 3.5% रहने का अनुमान है। 2020 -21 के लिए निवल बाज़ार उधार 5.36 लाख करोड़ रुपए होगा। 2020-21 के लिए GDP का अनुमान 10 फीसदी का है। इस वित्तीय वर्ष में खर्च का अनुमान 26 लाख करोड़ रुपये का है: वित्त मंत्री
  • 2022 में भारत जी-20 सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसके लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे: वित्त मंत्री
  • ऐतिहासिक धरोहर के लिए 3,000 करोड़ रूपये का पैकेज दिया जाएगा। बड़े शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 4,400 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएंगे: वित्त मंत्री
  • सरकार नए केंद्र शासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर हेतु 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का बजट आवंटित: वित्त मंत्री
  • इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ क्लचर बनाने का प्रस्ताव है। देश में कुछ आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे, जिसमें राखीघड़ी (हरियाणा), हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश), शिवसागर (असम), धोलावीरा (गुजरात) और आदिचनल्लूर गांव (तमिलनाडु) शामिल है: वित्त मंत्री
  • बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को काफी समर्थन मिला है। इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बड़ा अंतर देखने को मिला है। 10 करोड़ परिवारों को न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी: वित्त मंत्री
[caption id="attachment_385366" align="aligncenter" width="700"]Finance Minister Nirmala Sitharaman Presents Union Budget 2020 वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया आम बजट[/caption]
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: बड़े नगरों में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए 4400 करोड़ का आवंटन। वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों के लिए लगभग 9,500 करोड़ का आवंटन।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ आवंटन करने का प्रस्ताव है। संस्कृति मंत्रालय के लिए 3,150 करोड़ रुपए की व्यवस्था का प्रस्ताव है।
  • 24,000 किमी लंबी रेल लाइन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • देश में इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी। इसके तहत मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन और लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को 22 हज़ार करोड़ का प्रस्ताव। भारतनेट कार्यक्रम को 6 हजार करोड़ का प्रस्ताव।
  • बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ में बेहतरीन नतीजे देखने को मिले हैं। 6 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समार्टफोन दिए गए हैं। 2020-21 के पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़ का प्रस्ताव है। महिला विशिष्ट कार्यक्रमों को 28,600 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
  • मानव रहित रेल फाटकों को समाप्त कर दिया है। 27,000 किमी लंबी रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा। मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल के कार्य में तेजी लाई जाएगी। रेलवे के स्वामित्व वाली भूमि पर बड़े पैमाने पर सोलर क्षमता स्थापित करने का भी प्रस्ताव है: वित्त मंत्री
  • उड़ान योजना को बढ़ावा देने के लिए 100 नए हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए एक नई योजना चलायी जाएगी। हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी। अगले पांच वर्ष में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने का लक्ष्य है: वित्त मंत्री
  • बजट 2020-21, वित्त मंत्री: मानव रहित रेल फाटकों को समाप्त कर दिया है। 27,000 किमी लंबी रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा। मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल के कार्य में तेजी लाई जाएगी। रेलवे के स्वामित्व वाली भूमि पर बड़े पैमाने पर सोलर क्षमता स्थापित करने का भी प्रस्ताव है
  • राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, जिससे प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को प्रोफेशनल बातों के बारे में सिखाया जा सके: वित्त मंत्री
  • 2020-2021 में शिक्षा क्षेत्र के लिए लगभग 99 हजार 300 करोड़ रूपये आवंटित करने का प्रस्ताव है: वित्त मंत्री
  • उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। दुनिया भर के छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। भारत के छात्रों को भी एशिया और अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा: वित्त मंत्री
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 2020-21 में परिवहन अवसंरचना के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव। 2024 तक 100 और हवाईअड्डों को उड़ान योजना के तहत तैयार किया जाएगा।
  • जल्द ही सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा। अब ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे। जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी। लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी: वित्त मंत्री
[caption id="attachment_385417" align="aligncenter" width="700"]Budget 2020 Live Updates Budget 2020 Live Updates[/caption]
  • मेडिकल डिवाइस पर जो टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। टीबी के खिलाफ देश में ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ अभियान शुरू किया जाएगा। सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है: वित्त मंत्री
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर 'कृषि उड़ान' सेवा की शुरुआत की जाएगी। इससे उत्तर-पूर्वी और जनजातीय क्षेत्रों को लाभ मिलेगा: वित्त मंत्री
  • फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • भारत को तकनीकी वस्त्रों में अग्रणी बनाने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन का प्रस्ताव। मोबाइल, इलेक्ट्ऱ़ॉनिक उपकरण, सेमी कंडक्टर पैकेजिंग के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए योजना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • स्किल इंडिया के लिए 3 हजार करोड़ आवंटित
  • राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान यूनिवर्सिटी की शुरुआत
  • 'स्टडी इन इंडिया' की शुरुआत की जाएगी
  • गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ का प्रस्ताव। राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव।
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जल जीवन मिशन योजना के लिए 11,500 करोड़ का आवंटन
  • हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचेगा: वित्त मंत्री
यह भी पढ़ें: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह क्यों हैं कंफ्यूज, फिर कर दी ये गलती ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...