बस अड्डा से सवारियों से भरी बस का अपहरण, करीब 4 किलोमीटर तक ले गए बस

By  Arvind Kumar August 6th 2020 04:31 PM

सिरसा। (सुरेन सावंत) सिरसा बस अड्डा से आज सवारियों से भरी रानियां-बणी रूट पर चलने वाली बस को तीन लोग अगवा कर ले गए। बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं। बस को गलत तरीके से चलाते हुए बस अड्डा के प्रवेश द्वार से निकाला और बाजार से तेज रफ्तार से निकालकर रानियां चुंगी तक ले गए।

गनीमत में यह रही कि बस में ड्यूटी ऑफ होने के बाद घर लौट रहा एक परिचालक मौजूद था। ड्राइवर से गलत तरीके से बस चलाने पर उसे संदेह हो गया और उसने बस को अड्डा से चार किलोमीटर दूर पहुंचने पर रुकवाया। इस दौरान बस में सवार सवारियां भी डर के साये में रही। इसके बाद परिचालक ने बस अड्डा प्रशासन व पुलिस को सूचित किया।

Bus Full of Passenger Kidnap | Haryana Roadways Bus Kidnap

फिलहाल बस को अगवा करने वाले तीनों युवकों को अब अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और बस को चलाकर ले गए। यहां सवाल यह उठता है कि बस में ड्यूटी दे रहा ड्राइवर व परिचालक उस समय कहां थे जब अज्ञात युवक बस को लेकर जा रहे थे। इसके बाद भी किसी ने बस के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई।

विभाग के परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी ऑफ करने के बाद घर लौट रहा था। चालक ने लापरवाही से बस चलाई। पुराना बस अड्डा भी बस नहीं रोकी। बस में सवारियां निर्धारित संख्या 30 से कम थी। इसलिए बस को रोककर सवारियां उठानी चाहिएं थी। इस उस पर संदेह हो गया। उसने चालक से पूछा लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

Bus Full of Passenger Kidnap | Haryana Roadways Bus Kidnap

इसके बाद भीड़भरे बाजार से निकलने के बाद जब बस आईटीआई कॉलेज के आगे से निकली तो उसने जबरदस्ती चालक को पकड़कर बस रूकवाई। परिचालक ने बताया कि दो युवक खुद को महेन्द्रगढ़ का रहने वाले तो एक युवक गांव बणी का निवासी बता रहा है। इसके बाद पुलिस व रोडवेज प्रशासन को सूचित किया गया। तीनों युवकों को बस अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

---PTC NEWS---

Related Post