सरकार ने बढ़ाए रबी फसलों के समर्थन मूल्य

By  Arvind Kumar October 23rd 2019 05:22 PM

नई दिल्ली। किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में सरकार ने एक और कदम उठाते हुए वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के निर्णय को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि गेहूं के समर्थन मूल्य में 85 और सरसों के मूल्य में 225 रुपए की वृद्धि की गई है।

Cabinet Minister सरकार ने बढ़ाए रबी फसलों के समर्थन मूल्य

गेहूं का समर्थन मूल्य 85 रुपये बढ़ाकर 1925, जौ का 85 रुपए बढ़ाकर 1525, सरसों का 225 रुपए बढ़ाकर 4425 रुपए, चना 255 रुपए बढ़ाकर 4875, कुसुम के 270 रुपए बढ़ाकर 5215 और मसूर का मूल्य 325 रुपए बढ़ाकर 4800 रुपए किया गया है। सरकार के इस फैसले से 8 करोड़ किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंकिसानों की चेतावनी, नहीं मिले पराली प्रबंधन के उपकरण तो लगेगी ‘आग’

---PTC NEWS---

Related Post