सीएम खट्टर का विरोध करने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

By  Arvind Kumar December 23rd 2020 03:37 PM -- Updated: December 23rd 2020 03:39 PM

अंबाला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाने के मामले में 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने कई अन्य धाराएं भी एफआईआर में लगाई है। पुलिस अब मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

दरअसल पिछले कल मुख्यमंत्री अंबाला पहुंचा थे जब सीएम यहां शगुन पैलेस में एक कार्यक्रम में शामिल होकर जा रहे थे तब कुछ किसानों द्वारा उनके काफिले को रास्ता रोकने के कोशिश की गई थी।

Attempt To Murder Case on Farmers सीएम खट्टर का विरोध करने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Attempt To Murder Case on Farmers सीएम खट्टर का विरोध करने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

आलम यह था कि पुलिस प्रशासन को भी भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम काफी देरी से शुरू हुए और आलम ये थे कि अंबाला शहर पुलिस छावनी में तब्दील था।

यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Attempt To Murder Case on Farmers सीएम खट्टर का विरोध करने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

डीएसपी मदन लाल ने किसानों पर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल छानबीन की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Post