चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीई की 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर छापेमारी, हाथरस में डॉक्टर के घर पर भी रेड

By  Vinod Kumar September 24th 2022 03:16 PM -- Updated: September 24th 2022 03:37 PM

ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने शनिवार को 20 राज्यों में 56 जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई की इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन मेघदूत' (Operation Meghdoot) नाम दिया गया है। इसी कार्रवाई के तहत सीबीआई की टीम हाथरस में एक डॉक्टर के घर पर छापेमारी करने पहुंची।

छापेमारी के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि CBI टीम की ओर से डॉक्टर के घर की गई छापेमारी का कारण स्पष्ट नहीं है। CBI के मुताबिक ऑपरेशन मेघदूत के तहत कई ऐसे गैंग चिन्हित किए गए हैं। ये गैंग चाइल्ड पोर्नोग्राफी से सम्बंधित सामग्री, बच्चों को ब्लैकमेलिंग और और उनका शारीरिक शोषण करते हैं।

कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री के कथित प्रसार में शामिल लोगों के बारे में न्यूजीलैंड इंटरपोल ने सिंगापुर को जानकारी दी थी। सिंगापुर ने भारत को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद सीबीआई ने ये कार्रवाई की है। सीबीआई की छापेमारी अभियान क्लाउड स्टोरेज सेवाओं पर केंद्रित है, इसका उपयोग अपराधी बच्चों के साथ अवैध यौन गतिविधियों के ऑडियो-विजुअल सर्कुलेट करने के लिए करते हैं। ऐसे कामों में शामिल गैंग्स दो तरीके से काम करते हैं, पहला- ग्रुप बनाकर और दूसरा व्यक्तिगत तौर पर।

4-year-old-kidnapped,-raped-in-Rajasthan-2

सीबीआई ने पिछले साल भी बाल यौन शोषण(child sexual abuse) में शामिल लोगों और सीएसएएम के डिस्ट्रीब्यूटर्स के एक बड़े नेटवर्क को डिकोड किया था। ये पेटीएम से 10 रुपये में 60 वीडियो उपलब्ध करवाते थे। तब इसे 'ऑपरेशन कार्बन' कोड नाम दिया गया था और और 51 सोशल मीडिया ग्रुप को बेनकाब किया गया था। कुल 5700 आरोपी इसमे शामिल थे। इनके पास से 10 लाख संदिग्ध बाल यौन शोषण के वीडियो मैसेज मिले थे।

Related Post