जुलाई में GST कलेक्शन ने भरी सरकार की झोली, 28% का उछाल...हुई 1.49 लाख करोड़ की कमाई

By  Vinod Kumar August 1st 2022 02:38 PM

केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के जीएसटी कलेक्शन आंकड़े शेयर किए हैं। जून मांह के मुकाबले जुलाई महीने में जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई महीने में जीएसटी कलेक्शन में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस बार 28 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

जुलाई में GST कलेक्शन से सरकार की झोली में 1,48,995 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। सरकार की ओऱ से जारी किए जीएसटी के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई सेंट्रल जीएसटी 25,751 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 32,807 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 79,518 करोड़ और जीएसटी कंपेंनसेशन सेस 10,920 करोड़ रुपये रहा है। पिछले महीने GST का कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये था।

July-GST-collection-rises-to-Rs-1-3

जुलाई 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये था। जीएसटी लागू होने के बाद से जुलाई 2022 में दूसरा सबसे बड़ा राजस्व आंकड़ा है। अप्रैल 2022 में GST से 1,67,540 करोड़ रुपए का राज्सव जीएसटी से मिला था। मार्च 2022 के बाद से GST क्लेक्शन 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा तक का है।

July-GST-collection-rises-to-Rs-1-5

हर एक महीने लगातार जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी नजर आ रही है। समय समय पर की गई समीक्षा से आईजीएसटी से राजस्व में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक था।

July-GST-collection-rises-to-Rs-1-4

हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने कई ऐसी वस्तुओं और सर्विस पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू किया है। जहां पर अभी तक कोई टैक्स नहीं लगाया गया था।खाने-पीने के पैकेटबंद सामानों जैसे दूध, दहीं,मक्खन, ब्रैड पर भी 5 फीसदी का जीएसटी लगाया गया था। होटल का कमरा 1000 रुपए से कम रहने पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

Related Post