चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा फैसला, इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

By  Vinod Kumar December 18th 2021 01:58 PM -- Updated: December 18th 2021 02:00 PM

चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सभी स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। राज्‍य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राज्‍य सरकार ने माना कि बच्‍चों को संक्रमण के बढ़ते खतरे से बचाना जरूरी है जिसके लिए ऑफलाइन पढ़ाई को फिलहाल बंद किया जाएगा।

Chandigarh Administration schools closed school closed in chandigarh, चंडीगढ़ प्रशासन, कोरोना के बीच स्कूल बंद, चंडीगढ़ में स्कूल बंद कॉन्सेप्ट इमेज

शहर के सभी सरकारी, गर्वनमेंट एडेड और प्राइवेट स्कूलों में 20 दिसंबर से 07 जनवरी 2022 तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सरकार ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर सोमवार 20 दिसंबर से ही स्‍कूल बंद कर दिए हैं। बता दें कि पहले विंटर वेकेशन 27 दिसंबर से 05 जनवरी तक होने से जिसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है।

corona in Schools corona virus Ghansoli Navi Mumbai, कोरोना वायरस, स्कूल में कोरोना, स्कूल के 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव, नवी मुंबई, ओमिक्रोन कॉन्सेप्ट इमेज

बता दें कि राज्‍य में स्‍कूल 18 अक्‍टूबर से खोले गए थे। सभी क्‍लासेज़ के लिए 2 महीने चलने के बाद अब स्‍कूलों को फिर से बंद किया जा रहा है। महामारी के बाद स्‍कूल पहली बार खोले गए थे। बच्‍चों को माता पिता की मर्जी के साथ ही स्‍कूल आने की अनुमति थी। पढ़ाई ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीकों से जारी थी।

Chandigarh Administration schools closed school closed in chandigarh, चंडीगढ़ प्रशासन, कोरोना के बीच स्कूल बंद, चंडीगढ़ में स्कूल बंद कॉन्सेप्ट इमेज

चंडीगढ़ में पिछले सप्‍ताह पाए गए संक्रमण के 126 नये मामले जुलाई के बाद से सबसे अधिक थे। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से यह एक सप्‍ताह में संक्रमण के सबसे अधिक मामले थे। ऐसे में राज्‍य प्रशासन ने संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए स्‍कूलों पर फिर ताला लगाने का निर्णय लिया है। स्‍कूल अब 07 जनवरी 2022 के बाद ही फिर से खुल सकेंगे।

Related Post