पीएनबी बैंक से बच्चे ने चोरी किए लाखों, CCTV में कैद वारदात

By  Arvind Kumar September 29th 2020 10:36 AM -- Updated: September 29th 2020 10:39 AM

जींद। (अमरजीत खटकड़) डीआरडीए के सामने स्थित पीएनबी बैंक से एक बच्चे ने लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरों में बच्चा नकदी चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। देर रात को बैंक कर्मियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है।

Child stole 20 lakh from PNB Bank Haryana News

पीएनबी बैंक के कैशियर सत्यवान ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार दोपहर को उसने बैंक में आई नकदी के पांच बंडल बना दिए और कैबिन के गेट को लॉक किए बिना ही थोड़ी देर के लिए दूसरे कैबिन में चला गया और वापस काम पर आकर लग गया।

Child stole 20 lakh from PNB Bank Haryana News

educareशाम को जब उसने कैश का मिलान किया तो उसमें पांच लाख रुपये कम मिले। इसके बाद बैंक के सीनियर अधिकारियों को अगवत करवाया। जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसके कैबिन से निकलते ही पहले से वहां पर बैठा करीब 10-11 साल का एक बच्चा कैबिन में घुस जाता है और थैले में वहां पर रखी 2000-2000 के पांच बैंडलों को थैले में डालकर निकल जाता है।

यह भी पढ़ें: HTET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

Child stole 20 lakh from PNB Bank Haryana News

बाद में बाहर खड़े एक मास्क लगाए युवक को दे देता है और बैंक के बाहर लगे कैमरों में दोनों फरार होते दिखाई दे रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम बैंक में पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया।

Related Post