सीएम के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों में लगी कक्षाएं, डीईओ ने छापेमारी कर लगाई फटकार

By  Arvind Kumar April 12th 2021 03:07 PM -- Updated: April 12th 2021 03:08 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में आज मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कई स्कूल खुले नजर आए। इन प्राइवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाया। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा फतेहाबाद की अपेक्स स्कूल सहित कई स्कूलों में छापेमारी की गई और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को घर भेजा गया।

सीएम के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों में लगी कक्षाएं, डीईओ ने छापेमारी कर लगाई फटकार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के द्वारा 30 अप्रैल तक कक्षा पहली से आठवीं और प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई थी। कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किए थे। लेकिन फतेहाबाद के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने मुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह न करते हुए आज छोटे बच्चों को भी स्कूल में बुलाया और उनकी कक्षाएं लगाई।

यह भी पढ़ें- भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध

यह भी पढ़ें- हिमाचल आने पर दिखानी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट

Private School Open सीएम के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों में लगी कक्षाएं, डीईओ ने छापेमारी कर लगाई फटकार

इस बात की जानकारी जब फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग को लगी तो उनके द्वारा कई स्कूलों में छापेमारी की गई। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कूलों को फटकार भी लगाई गई और तुरंत स्कूल में पढ़ रहे छोटे बच्चों को घर भेजा गया।

सीएम के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों में लगी कक्षाएं, डीईओ ने छापेमारी कर लगाई फटकार

जिला शिक्षा अधिकारी की छापेमारी के बाद स्कूल संचालक बहाना बनाते नजर आए कि उन्हें छुट्टी के आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हुई थी, इसी के चलते आज उन्होंने स्कूलों की छुट्टी नहीं की।

Related Post