पानीपत: गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव पर सीएम ने की चार घोषणाएं, गुरु के अस्त्रों की भी देशभर में लगेगी प्रदर्शनी

By  Vinod Kumar April 24th 2022 05:36 PM

हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। प्रकाशोत्सव को इस बार पानीपत में ही प्रदेश स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गय था। समागम में गुरुद्वारों से सुबह छह बजे परिक्रमा का कार्यक्रम चला। प्रदेशभर से दो लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान था, जो दोपहर तक पूरा होता दिखा।

समागम के लिए 25 एकड़ में पंडाल बनाए गए थे। साध संगत के लिए 60 एकड़ में पार्किंग बनाई गई थे। पंडाल और आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की सहायता भी ली गई थी। समारोह में गतका और 85 स्लाइड्स की प्रदर्शनी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।

CM manohar lal, panipat, birth anniversary, Guru Tegh Bahadur

कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद संजय भाटिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खेलमंत्री सन्दीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, विधायक धर्मपाल, रामकुमार कश्यप, हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, सांसद सुनीता दुग्गल समेत 20 कांग्रेसी विधायक भी पहुंचे।

CM manohar lal, panipat, birth anniversary, Guru Tegh Bahadur

सीएम मनोहर लाल ने गुरु साहिब के त्याग और बलिदान को याद करते हुए 4 बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित हुए समागम स्थल का नाम ही गुरु तेग बहादुर के नाम पर करने की घोषणा की। जिस रास्ते से गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी आई, उस रास्ते का नामकरण भी गुरु तेग बहादुर मार्ग रखे जाने का ऐलान।

यमुनानगर में बनने जा रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम भी गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाएगा। गुरु तेग बहादुर ने लड़ते वक्त जिन शस्त्रों का प्रयोग किया, उनकी प्रदर्शनी देशभर में लगाई जाएगी। इन शस्त्रों को लेकर जाने वाला वाहन हरियाणा सरकार अपनी ओर से भेंट करेगी।

Related Post