हरियाणा में 2025 तक लागू होगी नई शिक्षा नीति, नीति आयोग ने CMIE के आंकड़ों को नकारा: सीएम मनोहर लाल

By  Vinod Kumar August 1st 2022 06:12 PM

दिल्ली: सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक से पहले की तैयारियों को लेकर ये बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में प्रदेश के बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश कैसे आगे बढ़े इसके लिए वक्त वक्त पर नीति आयोग बैठक में योजना बनाता है। इस बार की बैठक के लिए हमने कृषि, फसल विविधीकरण पर चर्चा की है। ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिले स पर चर्चा हुई है। पशुपालन,मछली पालन, बागवानी के जरिए किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए इस पर विचार विमर्श हुआ है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा हुई है। केंद्र ने 2030 में नई शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा है। हम 2025 तक नई शिक्षा नीति प्रदेश में लागू करेंगे। KG to PG के अलावा स्कूली बच्चों को तकनीक से जोड़ने के लिए टेबलेट वितरण के कार्यक्रम चलाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार के स्कूलों को हरियाणा बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा गया है। केवल इंग्लिश में होने वाले कुछ कोर्स को हिंदी में शुरू किया गया है। स्वास्थ्य और शहरी निकाय के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई है। स्वास्थ्य के मामले में हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से अच्छा है। ईज ऑफ लिविंग के साथ-साथ नागरिकों का जीवन सरल सुगम बने इसके बारे में विचार विमर्श हुआ है। सीएम ने कहा कि नीति आयोग ने नई इनोवेशन की सूची में हमें तीसरा स्थान दिया है। युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्किलिंग बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि नीति आयोग ने निजी संस्था CMIE के बेरोजगारी के आंकड़ों को झुठलाया है। नीति आयोग के मुताबिक केवल 8 फीसदी हरियाणा में बेरोजगारी दर है। नशे के खिलाफ एक बड़ा प्लान हमने बनाया है। ग्राउंड लेवल तक हमारा नशे के खिलाफ कमेटी बनाने का काम जारी है। नशा एक राष्ट्रीय समस्या जिसकी कोई सीमा नहीं ।  

Related Post