हैदराबाद एनकाउंटर की होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने किया आयोग का गठन

By  Arvind Kumar December 12th 2019 03:13 PM

नई दिल्ली। हैदराबाद में डॉ. की दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चार आरोपियों की कथित मुठभेड़ में मौत की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। इस आयोग में पूर्व उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर, बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश(सेवानिवृत) रेखा बलदोता और पूर्व केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक कार्तिकेयन में शामिल होंगे।

SC हैदराबाद एनकाउंटर की होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने किया आयोग का गठन

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े ने तेलंगाना सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से कहा कि घटनाओं के पहलुओं पर जांच की जरूरत है। इसलिए इसकी जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है, जो 6 महीने में जांच का काम पूरा करेगा।

यह भी पढ़ेंCAB पर बोले पीएम मोदी, बिल का पारित होना असम की जनता के लिए चिंता की बात नहीं

---PTC NEWS---

Related Post