गुरुग्राम: अस्पतालों को Remdesivir Injection के वितरण के लिए कमेटी का गठन

By  Arvind Kumar May 1st 2021 03:00 PM

गुरुग्राम। शहर के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल मरीजों के लिए कोरोना के टीके के वितरण के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी रेमडेसिविर व अन्य दवाओं की अस्पतालों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से आपूर्ति करेगी।

गुरुग्राम: अस्पतालों को Remdesivir Injection के वितरण के लिए कमेटी का गठन

इस कमेटी में गुरुग्राम के एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसएमओ डॉ. प्रदीप कुमार, एसएमओ डॉ. अशोक गोयल, डीसीओ अमनदीप, चीफ फार्मासिस्ट ईश्वर दत्त शामिल है।

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ें- शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस

उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोरोना के लिए जरूरी दवाओं की कालाबाजारी के चलते कमेटियों के गठन का फैसला लिया है। इससे कालाबाजारी पर काफी हद तक लगाम लगी है लेकिन बावजूद इसके अभी भी कई शहरों से रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं।

फतेहाबाद पुलिस ने भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 35 हजार रुपए में रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचते युवक को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी युवक से पुलिस ने 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन मौके से बरामद किए। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान हिसार निवासी भव्य अग्रवाल के तौर पर हुई है।

Related Post