भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रोन के मामले, आज सामने आए 27 हजार से अधिक केस

By  Vinod Kumar January 2nd 2022 11:14 AM

Corona virus update: पिछले दिनों से कोरोना वायरस (corona virus) के मामले भारत में लगातार बढ़ जा रहे हैं। आज एक बार फिर कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में उछाल आया है। कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई। ओमिक्रोन वेरिएंट के का आंकड़ा भी भारत में अब 1525 तक पहुंच चुका है।भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार 801 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है। पिछले कल 9249 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब तक 3 करोड़ 42 लाख 84 हजार 561 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। भारत में अब तक 1525 लोग ओमिक्रोन की चपेट में आ चुके हैं। जबकि दो लोगों की मौत इस वेरियंट से हो चुकी है। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 23 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर गुजरात है। महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 460, दिल्ली में 351 और गुजरात में 136 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, बढ़ते कोरोना के मामले के बाद कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। हरियाणा में 12 जनवरी तक महामारी अलर्ट की अवधि बढ़ा दी गई है। नए आदेश के मुताबिक 3 से 12 जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, लाइब्रेरी, कोचिंग, ट्रेनिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। कार्यालयों में भी 50% हाज़िरी के साथ काम करेंगे।

Related Post