सेक्टर 15 की कोरोना पॉजिटिव महिला के पति को भी कोरोना होने की पुष्टि

By  Arvind Kumar April 16th 2020 08:47 AM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) कोरोनाग्रस्त महिला के पति के पॉजिटिव आने के बाद पंचकूला जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कोरोनाग्रस्त महिला व उसके पति के संपर्क में आए लोगों व परिजनों को ट्रेस करने व उनको आइसोलेट करने की प्रक्रिया में जुटी। काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में इससे पहले 6 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद आज एक और COVID 19 पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पंचकूला में अब तक कुल 7 पॉजिटिव मामले सामने आने की पुष्टि हुई है।

पंचकूला सेक्टर 15 की कोरोनावायरस महिला का इलाज करने वाले सेक्टर 11 पंचकूला के डॉक्टर ऋषि नागपाल जोकि सेक्टर 11 में प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं उन्हें और उनकी पत्नी एवं बेटे को भी नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 के आइसोलेशन में भर्ती करवा दिया गया है। यह डॉक्टर 2 अप्रैल से इस कोरोनावायरस महिला के इलाज में जुटे हुए थे। महिला की एक्स-रे रिपोर्ट में कोरोना के स्पोर्ट नजर आने के बाद इसे सीटी स्कैन कराने के लिए कहा गया था, लेकिन महिला 6 अप्रैल के बाद नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए नहीं गई।‌

Corona positive woman's husband of sector 15 also tested positiveजब उसकी तबीयत बिगड़ गई तब वह नागरिक अस्पताल पहुंची है। जिसके चलते महिला के परिवार सहित डॉ ऋषि नागपाल को भी आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। पंचकूला के सेक्टर 15 को सील कर दिया गया है। सेक्टर 11 को भी सील करने की तैयारी है। महिला के साथ संपर्क में आए सेक्टर 15 तथा 11 के 2 दर्जन से अधिक लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।

---PTC NEWS---

Related Post