हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल, ऐसे रहे शुरूआती रिजल्ट

By  Arvind Kumar July 18th 2020 10:02 AM

रोहतक/अंबाला। पीजीआई रोहतक में कोरोना वायरस की वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। पहले दिन तीन लोगों पर दवा का परीक्षण किया गया। इस दौरान तीनों में दवा का कोई विपरीत प्रभाव नहीं हुआ है। पीजीआई की डॉक्टर सविता के मुताबिक वैक्सीन से पहले तीनों का फुल बॉडी चेकअप किया गया था। वहीं कोरोना टेस्ट भी ट्रायल से पहले किया गया था। आपको बता दें कि ये पहले फेज का ट्रायल है। पहले फेज में अभी 10 सब्जेक्ट्स पर इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके एक महीने बाद एंटीबाडी लेवल को किया जाएगा चेक। अगर सुब कुछ ठीक रहा तो अगले 6 महीने तक वैक्सीन आने की संभावना है। Corona vaccine clinical trial in PGI Rohtak | India's first COVID-19 vaccine हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद इस बात की जानकारी दी और बताया कि भारत बायोटेक नाम की कंपनी की वैक्सीन का PGI रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया गया है और 3 लोगों को इसकी डोज दी गई है। Corona vaccine clinical trial in PGI Rohtak | India's first COVID-19 vaccine हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आने वाले समय में और लोगों पर भी इसका परीक्षण किया जायेगा और ये हरियाणा के लिए बड़ी बात है कि कोरोना की वैक्सीन के ट्रायल के लिए PGI रोहतक को चुना गया। ---PTC NEWS---

Related Post