कोरोना वायरस की रिकवरी दर बढ़कर 95.69 प्रतिशत हुई, सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट

By  Arvind Kumar December 23rd 2020 04:55 PM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में गिरावट का रुख जारी है। देश में कुल सक्रिय मामले इस समय 2,89,240 हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी 2.86 प्रतिशत तक सिमट गई है।

रोजाना आ रहे मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है जिससे कुल सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 23,950 लोग पॉजिटिव पाए गए वहीं इस अवधि में देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या 26,895हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में शुद्ध रूप से 3,278 की कमी आई।

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Corona Active Cases कोरोना वायरस की रिकवरी दर बढ़कर 95.69 प्रतिशत हुई, सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट

देश में कुल कोविड जांच 16.5 करोड़ (16,42,68,721)के करीब पहुंच रही है। प्रति दिन दस लाख से अधिक लोगों की जांच की प्रतिबद्धता पर अमल करते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,98,164 लोगों की कोरोना जांच की गई। देश में कोरोना जांच की क्षमता प्रति दिन 15 लाख के करीब पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Corona Active Cases कोरोना वायरस की रिकवरी दर बढ़कर 95.69 प्रतिशत हुई, सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट

देश में कारोना जांच की अवसंरचना का लगातार विस्‍तार हो रहा है। देश में कोरोना जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्‍या 2,276 हो चुकी है। औसतन रोजना 10 लाख लोगों की कोरोना जांच के फलस्‍वरुप पॉजिटिव मामले गिरावट में हैं और इनमें लगातार कमी आ रही है। देश में प्रति दस लाख पर 1,19,035. 23कोरोना जांच हो रही है। राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख आबादी पर जांच का औसत राष्‍ट्रीय औसत से बेहतर है।

Corona Active Cases

कोरोना वायरस की रिकवरी दर बढ़कर 95.69 प्रतिशत हुई, सक्रिय मामलों में लगातार गिरावटजांच सुविधाओं के विस्‍तार से जिन राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिव मामले राष्‍ट्रीय औसत से अधिक हैं वहां भी इनमें कमी आ रही है। ठीक होने वालों की संख्‍या इस समय 9,663,382 पर पहुंच गई है। रिकवरी दर बढकर 95.69प्रतिशत हो चुकी है। संक्रमण से ठीक होने वाले 75.87 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

एक दिन में संक्रमण से ठीक होने वाले सबसे ज्‍यादा मामले केरल से रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य में एक दिन में 5,057 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में यह संख्‍या 4,122जबकि पश्चिम बंगाल में यह संख्‍या 2,270 रही है।

Related Post