देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, इसका पालन नहीं किया तो 21 साल पीछे चला जाएगा देश: मोदी

By  Arvind Kumar March 25th 2020 08:24 AM

नई दिल्ली। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में इन कदमों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। उन्होंने देशवासियों से हाथ जोड़कर विनती की कि वे अपने घर से बाहर बिल्कुल न निकलें क्योंकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने का यही एक मात्र रास्ता है।

Coronavirus 21 Days lockdwon in Indiaवहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस रोग को लेकर फैलाये जा रही अफवाहों और अंधविश्वासों से भी बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर हम लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो देश को भारी नुकसान होगा और देश 21 साल पीछे चला जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रत्येक देशवासी को अपने घर में ही रहना है और यह मानकर चलना है कि उसे अपने घर के दरवाजे के बाहर खिंची लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना है। लोगों की छोटी सी लापरवाही उस व्यक्ति, उसके परिवार और समूचे देश को गंभीर खतरे में डाल सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया के समर्थ देशों को भी बेबस कर दिया है। ऐसा नहीं है कि उसके पास संसाधन नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस के इलाज का एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग यानी एक दूसरे से दूर रहना, अपने घरों में बंद रहना। कोरोना वायरस से बचने का इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।

---PTC NEWS---

Related Post