कोरोना की लड़ाई में ग्रामीण युवा हुए शामिल, गांव और शहरों को किया जा रहा सैनिटाइज

By  Arvind Kumar March 26th 2020 09:38 AM

हिसार। (संदीप सैनी) देशभर में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। प्रधानमंत्री की अपील के बाद प्रत्येक व्यक्ति लॉक डाउन का पालन करने में जुटा है। वहीं इस महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन के साथ उकलाना तहसील के ग्रामीण युवा भी आगे आए हैं। ग्रामीण युवा अपने स्तर पर ट्रैक्टर और स्प्रे पंप लेकर गांवों एवं शहरों को सैनिटाइज करने में जुटे हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक ओर लोग जहां घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। वहीं युवा अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन के साथ मिलकर गांव और शहरों को सैनिटाइज करते दिखाई दिए। Coronavirus Haryana Villages Being sanitized by villagersप्रत्येक गांव में 5 से 10 ट्रैक्टर और शहरों में 10 से 15 ट्रैक्टर अलग-अलग टीमें बनाकर शहर की गलियों, बस स्टैंड, बाजार, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके। ग्रामीणों का कहना है की कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ट्रेक्टर के पीछे स्प्रे लगाकर गांव की गलियों, पंचायत भवनों और घरों के मुख्य गेट को सैनिटीज किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की वह भी अपने गांव को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव तरीके से कोशिश करेंगे। ---PTC NEWS---

Related Post