"दूसरी दवाओं के मुकाबले ये दवा है कोरोना वायरस के लिए 10 गुना असरदार"

By  Arvind Kumar September 30th 2020 10:30 AM -- Updated: September 30th 2020 10:34 AM

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन का ट्रायल जोरों पर चल रहा है। इस बीच आईआईटी दिल्ली के शोध में पता चला है कि टीकोप्लेनिन नाम की दवा कोरोना की दूसरी दवाओं के मुकाबले 10 गुना अधिक असरदार है।

Coronavirus India’s Recovery Rate leaps past 83 percent

रिसर्च में यह भी पता चला है कि टीकोप्लेनिन कोरोना के मरीजों को दी जा रहीं हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन और लोपिनाविर से भी ज्यादा असरदार है। यह एक एंटीबॉयोटिक दवा है।

यह भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

यह भी पढ़ें: …जब हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस को हिरासत में ले लिया!

Coronavirus India’s Recovery Rate leaps past 83 percent

शोधकर्ता प्रो. अशोक पटेल के मुताबिक जब टीकोप्लेनिन की तुलना कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दूसरी दवाओं से की गई तो यह 10 गुना अधिक असरदार साबित हुई।

Coronavirus India’s Recovery Rate leaps past 83 percent

गौर हो कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 80,472 नए मामले सामने आए हैं और 1,179 मौतें हुईं हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,25,764 हो गई है जिसमें 9,40,441 सक्रिय मामले, 51,87,826 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 97,497 मौतें शामिल हैं।

Related Post