कोरोना वायरस: वैक्सीन से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग ज्यादा कारगर, बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

By  Arvind Kumar April 5th 2020 05:21 PM

झज्जर। (प्रदीप धनखड़) व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जिले के गांव बाढ़सा में स्थित एम्स अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स में कार्यरत स्टॉफ से मौजूदा स्थिति को लेकर बातचीत की और व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। मेडिकल स्टॉफ की मीटिंग लेने के बाद डॉ. हर्षवर्धन एम्स विश्राम सदन भी पहुंचे, जहां पर कोरोना से पीड़ित मरीजों को एक शैल बनाकर आईसोलेट किया गया था। इस दौरान उन्होंने विडियो कॉल के जरिए कोरोना से पीड़ित दो मरीजों से बातचीत की और उन्हें मिलने वाली मैडिकल सुविधाओं की जानकारी भी लेकर उनका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक होने की कामना की। [caption id="attachment_399279" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus | Social distancing is more effective than vaccine says Health Minister कोरोना वायरस: वैक्सीन से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग ज्यादा कारगर, बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री[/caption] केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वह यहां बाढ़सा एम्स में व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए थे और वह यहां की मैडिकल सुविधाओं सेल संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जा सके इसी के चलते बाढ़सा एम्स में 310 मरीजों के लिए आधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वह बाहर ही नहीं बल्कि अपने घर के अन्दर रहकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि किसी भी वैक्सीन से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग ज्यादा कारगर है। ---PTC NEWS--

Related Post