शादी के दिन दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, PPE किट पहन रचाई शादी

By  Arvind Kumar December 10th 2020 12:02 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच शादियों का दौर जारी है। लेकिन इस शादियों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी किया गया है। इसी के चलते शादी से पहले जब दुल्हन का कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।

Marriage in Covid Centre शादी के दिन दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, PPE किट पहन रचाई शादी

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर केंद्र के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद ये है किसानों की रणनीति

दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी ये शादी संपन्न हुई। ये शादी कोविड सेंटर में प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए संपन्न करवाई गई।

दुल्हन और दूल्हे ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई। साथ ही शादी समारोह में मौजूद अन्य लोग भी पीपीई किट पहने थे। घटना राजस्थान के बारां जिले के केलवाड़ा कस्बे की है।

Marriage in Covid Centre शादी के दिन दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, PPE किट पहन रचाई शादी

ये शादी देशभर में अब चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के बाद पति-पत्नी और दोनों परिवारों के लोगों को कोविड केयर सेंटर में रखने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा

Related Post