श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फेसीलिटी आज से होगी शुरू, 400 ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था

By  Arvind Kumar May 10th 2021 09:36 AM

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में अभी भी मरीजों के लिए बेड्स की कमी खल रही है। इस मुश्किल घड़ी में लोगों की सहायता के लिए कई संस्थाएं आगे आई हैं। इसमें से एक दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी है। जिसने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया है।

आज 2 बजे से इस सेंटर का संचालन शुरू हो जाएगा। रविवार को इसके संचालन को लेकर ट्रायल किया गया है। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है।

यह भी पढ़ें- आजाद हिंद फौज के वीर सिपाही ललती राम का निधन

यह भी पढ़ें- हरियाणा के डीएसपी का कोरोना से निधन, डीजीपी ने जताया शोक

श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फेसीलिटी आज से होगी शुरू, 400 ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक यहां मरीजों को ऑक्सीजन के अलावा दवाइयां व खाना निशुल्क दिया जाएगा। यहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ की सुविधा दी गई है। मेडिकल स्टाफ के रहने और खाने की भी यहां पूरी व्यवस्था की गई है।

हालांकि अभी केवल 300 बेड ही मरीजों को उपलब्ध हो पाएंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी की ओर से बताया गया है कि जल्द ही 100 बेड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। महामारी के भीषण प्रकोप के बीच यह अस्पताल लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।

Related Post