Jammu-Kashmir के अनंतनाग में मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में ब्लास्ट, कई लोग घायल

By  Vinod Kumar March 1st 2022 02:44 PM

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग में एक अस्पताल के भीतर गैस सिेंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ है। अनंतनाग (Anantnag) के मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल (MCCH) में ये ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट होने से कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Cylinder blast at Maternity and Child Care Hospital in Anantnag of Jammu Kashmir

एमसीसीएच अनंतनाग के एक अधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल में यह विस्फोट टिकट सेक्शन में हीटिंग गैस में रिसाव की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना में कुछ कर्मचारियों समेत कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग में भर्ती कराया गया है।

Cylinder blast at Maternity and Child Care Hospital in Anantnag of Jammu Kashmir

बता दें इससे पहले, जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में 22 फरवरी को आग लग गई थी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। अधिकारियों ने बताया था कि बख्शी नगर अस्पताल के वार्ड नंबर आठ के स्टोर रूम में आग लगी थी, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। अग्निशमन एवं आपात सेवाओं के एक अधिकारी ने बताया था कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। हालांकि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

Cylinder blast at Maternity and Child Care Hospital in Anantnag of Jammu Kashmir

 

Related Post