कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

By  Arvind Kumar October 9th 2019 02:42 PM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 62 लाख पेंशनधारी लाभान्वित होंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

Cabinet Minister 1 कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके लिए सरकार पर 16 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : इनेलो से पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने थामा कांग्रेस का हाथ

---PTC NEWS---

Related Post