बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

By  Arvind Kumar January 30th 2021 12:08 PM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में

Moradabad road accident बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

हादसा आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना इलाके में नानपुर की पुलिया के पास बस और ट्रक में टक्कर होने से हुआ है। इसी दौरान एक तीसरा वाहन भी बस से आकर टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ओवरटेक करने पर यह हादसा हुआ है।

Moradabad road accident बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

घटना की सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया था। जिसके बाद ट्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया और जाम खुलवाया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी

Moradabad road accident बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।

Related Post