गणतंत्र दिवस पर मिलने वाले वीरता पुरस्कारों का ऐलान, ITBP को मिले 18 पदक, जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा मेडल

By  Vinod Kumar January 25th 2022 02:21 PM -- Updated: January 25th 2022 04:28 PM

गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार पाने वाले वीरों के नामों की घोषणा हो गई है। गणतंत्र दिवस' के खास अवसर पर हर साल वीरता पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। इस बार 939 पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 189 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए 88 वीरों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल (पीपीएम) और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल (पीएम) दिया जाएगा।

पुलिस मेडल पाने वाले 189 वीरों में से 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ITBP को 18 पदक प्रदान किए जाएंगे। वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक घोषित किए जाएंगे। ITBP के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने अधिकारियों और जवानों को देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी।

वीरता के लिए पुलिस पदक (नक्सल विरोधी अभियान)

1 श्री अशोक कुमार, एसी (जीडी), 40वीं बटालियन

2 श्री सुरेश लाल, निरीक्षक (जीडी), 40वीं बटालियन

3 श्री नीला सिंह, सब इंस्पेक्टर/जीडी (अब इंस्पेक्टर) 40वीं बटालियन

 

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

1 श्री रमाकांत शर्मा, उपमहानिरीक्षक (जीडी)

2 श्री अजय पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक (जीडी)

3 श्री गिरीश चंद्र उपाध्याय, उपमहानिरीक्षक (जीडी)

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

1 श्री अनवर इलाही, उपमहानिरीक्षक (जीडी)

2 श्री दीपक संदूजा, डीआईजी (इंजीनियरिंग)

3 श्री नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)

4 श्री देवेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)

5 श्री विक्रम सिंह चम्बियाल, सूबेदार मेजर

6 श्री करतार सिंह, इंस्पेक्टर (टेली.)

7 श्री विजय कुमार, निरीक्षक (जीडी)

8 श्री रिनचेन दोर्जे, निरीक्षक (जीडी)

9 श्री बबलू नाथ, सब इंस्पेक्टर (जीडी)

10 श्री राजबीर सिंह, एएसआई (जीडी)

11 श्री मोती राम, हेड कांस्टेबल (दर्जी)

12 श्री नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी)

राष्ट्रपति का वीरता मेडल (PMG) कुल 189 जवानों को प्रदान किए गए। सीआरपीएफ को 20, छत्तीसगढ़ पुलिस को 10, ओडिसा पुलिस को 9, महाराष्ट्र पुलिस को 8, आईटीबीपी को 3, एसएसबी को 3, दिल्ली पुलिस को 3, बीएसएफ को 2 और यूपी को 1 मेडल मिला। यूपी में ये मेडल एडीजी प्रशांत कुमार को मिला है।

Related Post