इस दिन भारत को राफेल लड़ाकू विमान सौंपेगा फ्रांस, खुद रक्षा मंत्री करेंगे रिसीव

By  Arvind Kumar September 11th 2019 10:47 AM -- Updated: September 11th 2019 10:48 AM

नई दिल्ली। चर्चित राफेल विमान आखिरकार भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए तैयार है। वायुसेना दिवस के मौके पर 08 अक्टूबर को राफेल विमान को फ्रांस भारत को सौंप देगा। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि फ्रांस के मेरिग्नैक में एक औपचारिक समारोह में फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान भारत को सौंपेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह में उपस्थित रहेंगे।

rajnath singh 1 इस दिन भारत को राफेल लड़ाकू विमान सौंपेगा फ्रांस, खुद रक्षा मंत्री करेंगे रिसीव

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदा काफी चर्चित और विवादित सौदों में से एक है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इस सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस को इसमें सफलता नहीं मिल पाई और आखिरकार राफेल विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने जा रहा है।

Rafale 1 इस दिन भारत को राफेल लड़ाकू विमान सौंपेगा फ्रांस, खुद रक्षा मंत्री करेंगे रिसीव

भारतीय वायुसेना लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रही है। बीते दिनों वायुसेना ने पठानकोट एयरबेस पर 8 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल किया था। इससे पहले सेना ने चिनूक हेलीकॉप्टरों को भी बेड़े में शामिल किया था।

यह भी पढ़ेंसाहिबगंज में गंगा पर भारत के दूसरे मल्‍टी-मोडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम

---PTC NEWS---

Related Post