दिल्ली में 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

By  Arvind Kumar June 8th 2021 10:12 AM

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करना चाहती है ताकि वक्त रहते कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने दिल्ली में 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ेंनिजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के मामले में अकाली दल ने स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर दिया धरना

यह भी पढ़ेंगुरमीत राम रहीम 24 घंटे में पॉजिटव से हुए नेगिटिव

Over 60 percent elderly population received at least one dose of COVID-19 vaccine: Centreइस अभियान के तहत जहां वोटिंग सेंटर है, वहीं पर वैक्सीनेशन का इंतजाम किया गया है। वहीं वैक्सीनेशन की जानकारी के लिए बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) अपने एरिया के लोगों के घर में जाएंगे, वहां पता करेंगे कि 45+ वालों को वैक्सीन लगी है या नहीं, अगर नहीं लगी है तो घर पर ही लोगों को वैक्सीन लगवाई जाएगी।

Worries Grow Over China’s Sinopharm Covid Shot: Bahrain Plans Pfizer Booster For Fully Vaccinated Peopleसरकार ने चार हफ्तों में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि इसके लिए वैक्सीन की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

Worries Grow Over China’s Sinopharm Covid Shot: Bahrain Plans Pfizer Booster For Fully Vaccinated Peopleजानकारी के मुताबिक दिल्ली में 45 से ऊपर की उम्र के लगभग 57 लाख लोग हैं। इसमें से 27 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। 30 लाख लोग बचे हैं, इन 30 लाख लोगों को पहली डोज लगानी है।

Related Post