दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घनी धुंध, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

By  Arvind Kumar December 30th 2019 12:44 PM

बहादुरगढ़ (प्रदीप धनखड़)। पहाड़ों में हुई बर्फबारी का पूरा असर हरियाणा के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घनी धुंध देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली से सटा बहादुरगढ़ भी कोहरे की चपेट में है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण लोग अपनी गाड़ियों की हेड लाइट ऑन करके सफर तय कर रहे हैं।

बहादुरगढ़ के लोगों में प्रशासन से भी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि सर्दी के मौसम से पहले सड़कों पर न तो प्रशासन की ओर से सफेद पट्टी लगाई गयी और न ही साइन बोर्ड। जिसके कारण धुंध की वजह से हादसे होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने सड़कों पर साइन बोर्ड और सड़क किनारे सफेद पट्टी लगाने की मांग की है।

Dense haze in Delhi NCR region दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घनी धुंध, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

वहीं धुंध के कारण लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में सफर करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट है। ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

Dense haze in Delhi NCR region दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घनी धुंध, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

बहादुरगढ़ में कोहरे की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। बहादुरगढ़ में न्यूनतम तापमान रात के समय करीब 4 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी यहां चल रही है। कोहरे और धुंध के कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हाईवे पर भिड़े दो दर्जन वाहन, 2 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

---PTC NEWS---

Related Post