प्रदेश के डेंटल कर्मियों ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया 1 दिन का वेतन

By  Arvind Kumar April 2nd 2020 01:45 PM -- Updated: April 2nd 2020 01:46 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) देश में फैले कोरोनावायरस के चलते आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बड़े-बड़े नाम बड़ी बड़ी रकम के साथ मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। मगर इस संकट की घड़ी में छोटे कर्मचारी भी पीछे नहीं है हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन ने भी हरियाणा कोरोनावायरस में अपने 1 दिन का वेतन देने की घोषणा की है। पूरे राज्य में करीब 200 डेंटल स्वास्थ्य कर्मी हैं जो अपने 1 दिन का वेतन सरकार को देंगे। इसकी घोषणा हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन के राज्य प्रधान चंद्र मोहन मिश्रा ने की।

गौर हो कि इससे पहले उद्योगपतियों, कर्मचारियों सहित विभिन्न संस्थाओं ने हरियाणा कोरोना वायरस रिलीफ फंड में पैसा दिया है ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना से लड़ने के लिए रिलीफ फंड स्थापित किया था। जिसके बाद उन्होंने लोगों से इस फंड में दान देने की अपील की थी।

---PTC NEWS---

Related Post