गुरुग्राम के लोग मेड या कुक की ले सकते हैं सेवाएं, इन बातों का रखें ख्याल

By  Arvind Kumar May 4th 2020 05:43 PM -- Updated: May 4th 2020 05:46 PM

गुरुग्राम। कोरोना वायरस को लेकर 15 दिवसीय लॉकडाउन में एक्सटेंशन के साथ ही देश के नागरिकों को कुछ रियायतें भी दी गई हैं। लेकिन इन रियायतों को लेकर स्थिति स्पष्ट ना होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। कुछ ऐसा ही गुरुग्राम के नागरिकों के साथ भी हो रहा है। यहां पर प्रशासन के स्पष्ट दिशा निर्देश ना होने के कारण लोगों में असमंजस है। हालांकि गुरुग्राम के डीसी अमित खत्री ने इस पर जरूर स्थिति स्पष्ट की लेकिन अभी तक प्रशासनिक निर्देश जारी नहीं किया गया है।

  • लॉक डाउन 3.0 में नियमों में मिली छूट सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक ही रहेगी
  • शाम 7 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू लॉक डाउन नियमों को लेकर पहले की तरह ही
  • गुरुग्राम के तमाम इलाकों में जारी रहेगी पुलिस नाका निगरानी
  • मेड, कुक और ड्राइवरों की ली जा सकती है सेवाएं (स्वास्थ्य संबंधी और सुरक्षा को सुनिश्चित कर लिया जा सकता है लाभ)
अगर मेड, कुक और ड्राइवर नजदीक से आने वाले हैं किसी सीमित इलाके की सीमा के अंदर ही रहते हैं तो फिर उन्हें घरों में काम करने जाने के लिए किसी पास या किसी परमिशन की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर वो जिलों की सीमाओं के बाहर है तो फिर उन्हें परमिशन की जरूरत पड़ेगी। इसे लेकर आरडब्लूए को भी गाइडलाइंस दी गई हैं कि वो खुद इसका ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इसका फैसला लें।

गौर हो कि कोरोना वायरस के चलते गुरुग्राम को सरकार ने फिलहाल ऑरेंज जोन में रखा है। गुरुग्राम में अब तक कुल 72 मामले सामने आए हैं और 29 केस यहां अभी भी एक्टिव हैं।

---PTC NEWS---

Related Post